निर्धन छात्र -छात्राओं को 70 बैग बांटे
मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने ढूंढिया गांव के निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को स्कूली सामग्री बांटी.
संस्थान चैयरमेन कैलाश मानव ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढूंढिया के छात्र -छात्राओं को 70 बैग और 70 पानी बोतल निःशुल्क बांटे .
शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार जैन, शिक्षक भेरूलाल, रेखा,इन्दु, ललित, नर्बदाशंकर, गिरिराज सुरेश मिश्रा, घनश्याम, भगवतीलाल मौजूद रहे.