राजस्थानी अरोड़ा खत्री समाज द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह

 राजस्थानी अरोड़ा खत्री समाज द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह

राजस्थानी अरोड़ा खत्री समाज उदयपुर के विद्यार्थियों के लिए अरोड़ा प्रोग्रेसिव ग्रुप द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 21 मई 2023 को अटल सभागार हिरण मगरी सेक्टर 4 में किया गया।

ग्रुप की पूनम अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 65 विद्यार्थियों और 10 विशिष्ट योग्यता वाले युवक युवतियों को सम्मानित किया गया। प्रारंभ में डॉ शरद अरोड़ा एवं कमल अरोड़ा द्वारा सभी समाज बंधुओं एवं श्री राजस्थानी अरोड़ा खत्री सर्वोच्च समिति जोधपुर से पधारे हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। अपने स्वागत भाषण में डॉ शरद ने ग्रुप की विशेषता बताते हुए कहा कि यह एक समकक्ष ग्रुप है जहां कोई पद नहीं है। सभी 10 सदस्य मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

पंचायत संरक्षक रोशन लाल अरोड़ा के सानिध्य में ग्रुप के सदस्य एवं सर्वोच्च समिति के पदाधिकारियों ने सभी बालकों को पुरस्कृत किया। इसी अवसर पर श्री राजस्थानी अरोड़ा खत्री सर्वोच्च समिति जोधपुर द्वारा अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से 75 वर्ष या अधिक पूर्ण कर चुके वरिष्ठ जनों का शॉलए प्रशस्ति पत्र एवं उपरणा से अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग बच्चों, स्त्री एवं पुरुष सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इससे पूर्व दोपहर 3 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन समाज के हर वर्ग के लिए किया गया। छोटे बच्चों हेतु फैंसी ड्रेस, स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कक्षा अनुसार क्ले मॉडलिंग, ओरिगामी, पेपर क्विलिंग, रिल मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला वर्ग के लिए साड़ी पैकिंग प्रतियोगिता, पुरुषों के लिए मनोरंजक खेल एवं 60 वर्ष से ऊपर के समाज बंधुओं के लिए भजन दोहा चौपाई अंताक्षरी का आयोजन किया गया।

इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मंच पर पुरस्कृत किया गया। अंत में नीलेश अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद करते हुए भामाशाहों का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम अरोड़ा, मुरली अरोड़ा एवं हर्षिता के द्वारा किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ किया गया

Related post