अरावली हॉस्पिटल को मिली एनएबीएच की पूर्ण मान्यता

 अरावली हॉस्पिटल को मिली एनएबीएच की पूर्ण मान्यता

उदयपुर संभाग में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दशकों से कार्यरत अरावली हॉस्पिटल को चिकित्सा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। शहर के अंबामाता स्थित इस अस्पताल को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर प्रोवाइड (एनएबीएच) से पूर्ण मान्यता मिल गई है। अपको बता दें कि एनएबीएच राष्ट्रीय स्तर की एक प्रमुख सरकारी संस्था है जो अस्पतालों को चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को परख कर मान्यता प्रदान करती है।

अरावली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आनंद गुप्ता एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ संगीता गुप्ता ने बताया कि एनएबीएच की मान्यता प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल को कई कठिन परीक्षणों से गुजरना पड़ा। इस तमगे को पाने के लिए अस्पताल में उन्नत मशीन उपकरणों और चिकित्सा में सहायक सभी संसाधनों की उपलब्धता का गुणवत्तापूर्ण होना आवश्यक है। हॉस्पिटल ने चिकित्सा सेवाओं के अच्छे मानकों पर कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की।

रोगियों को मिलेगा इस एक्रिडिटेशन का लाभ

डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि एक्रिडिटेशन का सीधा फायदा उदयपुर और आस पास के क्षेत्रों के मरीजों को होगा। यह प्रतिष्ठित प्रमाणन स्वास्थ्य सेवा वितरण में गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा और उत्कृष्टता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एनएबीएच टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य मानकों पर अरावली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इसमें उन्होंने पाया कि बदलते स्वास्थ्य देखभाल परिवेश में अस्पताल रोगी सुरक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है।

ऐसे तय होता है एनएबीएच का रास्ता

एनएबीएच मान्यता का स्तर कायम रखने के लिए ट्रेंड टेक्नीशियन, सर्टिफाइड मशीनों के जरिए मरीजों की जांच, ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी ड्रग, विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज आदि के मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है। अरावली हॉस्पिटल ने एनएबीएच के हर मानकों को पूरा किया।

Related post