डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने की चार दिवसीय कोर्ट विजिट
डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया की महाविद्यालय के एलएल.बी. प्रथम वर्ष एवम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओ के दल ने महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक हेमेन्द्र चित्तोरा, राकेश सांखला, ममता डांगी एवम शालिन व्यास के निर्देशन में जिला एवम सत्र न्यायालय, उदयपुर की चार दिवसीय विजिट की.
विधार्थियों द्वारा की गई इस चार दिवसीय विजिट में सेशन न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, श्रम न्यायालय, पोक्सो कोर्ट, जिला उपभोक्ता मंच, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, सिविल न्यायालय, न्यायलय न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर सेंटर, एन.आई. कोर्ट एवम अन्य न्यायालयों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानने का अवसर मिला.
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 3, उदयपुर डॉ. पियूष जेलिया ने विधार्थियों को मुकदमा दर्ज होने से लेकर न्यायालय द्वारा अंतिम निर्णय दिये जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया| महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छिपा ने कहा की कोर्ट विजिट विधि के अध्ययन का महत्वपूर्ण भाग है तथा विधि विषय में प्रायोगिकता का होना अतिआवश्यक है और यही कोर्ट विजिट के माध्यम से किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को न्यायालय की कार्यप्रणाली से रुबरु होने का अवसर मिले |