डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम


डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय उदयपुर के निदेशक डॉ एस. एस. सुराणा ने बताया कि मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा घोषित एलएल.बी. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ रहा.
डॉ. सुराणा ने बताया की महाविद्यालय के एलएल.बी. तृतीय वर्ष के 52 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं. एलएल.बी. तृतीय वर्ष की छात्रा डेज़ी मेहता ने 70.44% अंक हासिल कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र अनमोल शांवलेसा 70.14% अंक के साथ द्वितीय और लक्ष्यराज सिंह राठौड़ 69.29% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे.
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि एलएल. बी. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा ने एलएल.बी. उतीर्ण विधार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.