अनुष्का ग्रुप ने शुरू की आजादी के अमृत महोत्सव की मुहिम
भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही देशव्यापी ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव 75’ मुहिम के तहत उदयपुर में अनुष्का ग्रुप की ओर से एक अग्रणी पहल पुरे हर्षोल्लास के साथ की गई है, जिसमे 94.3 माय एफ एम की ओर से आरजे माहिया एवं पर्व व्यास का अतुल्य योगदान एवं सानिध्य प्राप्त हुआ है।
इसी के साथ अनुष्का ग्रुप की ओर से कारगिल विजय दिवस के इस विशेष अवसर पर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सभी सैनिकों को याद कर विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।
अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा ने अपने वक्तव्य के दौरान बताया कि भारत सरकार के द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वो बहुत ही सराहनीय है एवं प्रत्येक भारतवासी को इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए गौरवान्वित अनुभव करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान से भूपेश परमार, गौरीशंकर मालवीय, हेमंत बाबेल, हेमेंद्र वैष्णव, गोपाल प्रजापत, प्रणय जैन, हर्षिल कुमावत, मीनल शर्मा, रेखा मीणा, निर्मल मेघवाल, गिरजा सालवी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।