नारी शक्ति का सम्मान- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन

 नारी शक्ति का सम्मान- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ .अनुष्का ग्रुप द्वारा आयिजित कार्यक्रम में नारी शक्ति का सम्मान किया गया l

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्थान अध्यक्षा कमला सुराणा, मुख्य अतिथि डॉ रंजना सुराणा, प्रज्ञा खजांची तथा राज्यश्री वर्मा की उपस्थिति रही l अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा कमला सुराणा ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि नारी के बिना हर पुरुष का जीवन अधूरा है l संस्थान निदेशक राजीव सुराणा द्वारा अतिथि महिलाओं तथा समस्त महिला स्टाफ का सम्मान किया गया l

अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने समस्त महिलाओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बताया कि हमारे जीवन में महिलाओं का विशेष महत्व है l  वही मुख्य अतिथि डॉ रंजना सुराणा द्वारा महिलाओं के अधिकारों की विशेष जानकारी सभी को दी गई तथा उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया l इसी कड़ी में ज्योति जैन द्वारा राधा -कृष्ण के दृष्टांत के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की बात कही गई तथा माया जैन द्वारा नारी के सशक्त होने पर कविता प्रस्तुत की गई l

कार्यक्रम का संचालन प्रणय जैन द्वारा किया गया l इस दौरान संस्थान के भूपेश परमार, राहुल लोढ़ा, जितेंद्र मेनारिया ,राहुल सुराणा, हेमंत बाबेल, रविंद्र सैनी, हर्षिल कुमावत, निर्मल मेघवाल, हर्षिता चौहान, गिरजा सालवी, रेखा मीणा, मीनल शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहेl

Related post