अनुष्का एकेडमी में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन
अनुष्का एकेडमी में आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से 200 से अधिक छात्रों को “हैप्पीनेस प्रोग्राम” के बारे में जानकारी दी गई । प्रोग्राम का संचालन आर्ट ऑफ़ लिविंग के राष्ट्रीय संयोजक प्रियंका शर्मा एवं विभा ने किया, जिसमे प्रतिभागियों को व्यावहारिक उपकरण जैसे सुदर्शन क्रिया, श्वास तकनीक, प्राणायाम,अपनी पूरी क्षमता के उपयोग के लिए योग एवं ध्यान, तनाव राहत एवं अपने जीवन के सभी पहलुओं को बढ़ाने के आसान तरीके सिखाए गए।
शरीर, मन और मष्तिस्क को ठीक करने और संयोजन करने, मन और नकारात्मक भावनाओं को संभालने के लिए कौशल, प्रतियोगी परीक्षाओ मे अपने प्रयासों को बेहतर बनाने के लिए जीवन अवं पढाई करने की कला भी सिखाई।
इस आयोजन मे अनुष्का संस्थान के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की कैसे योग और ध्यान ने उनको भी कैसे ऊँचाइयों पर पहुंचाया। कार्यक्रम मे संस्थान के शिक्षक श्री भूपेश परमार, श्री प्रणय जैन, श्री जीतेन्द्र मेनरीया एवं स्टॉफ गिरजा साल्वी, निर्मल मेघवाल, धनवंती सोलंकी,मीनल शर्मा, कुणाल बड़ोला इत्यादि उपस्थित थे।