टेक्सी ड्राईवर से लूट 1 अभियुक्त गिरफ्तार, बाल अपचारी डीटेन

 टेक्सी ड्राईवर से लूट 1 अभियुक्त गिरफ्तार, बाल अपचारी डीटेन

शहर की गोवर्धन विलास पुलिस ने एक कार चालक के साथ मारपीट कर कार लूटने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी डिटेन किया है.

टेक्सी ड्राईवर उमेश निवासी लाल मगरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि कैसे बदमाशो ने पहले ऑनलाइन टेक्सी बुक करवाई फिर शहर से दूर काया हाईवे पर ले जा कर उसे लूट लिया.

प्रार्थी ने बताया, पहले अभियुक्तों ने ओला एप के ज़रिये बुकिंग करवाई, बुकिंग शहर से बाहर की होने के कारण ओला से कैंसल कर खुद ही 600 रु भाड़ा फाइनल कर उन्हें काया स्थित एक ढाबे पर छोड़ा, जब पैसे मांगे तो कहने लगे कोई आरहा है ले कर. कुछ ही समय में तीनो ने मुझसे मारपीट कर मेरी टेक्सी ले कर भाग गए.

गोवर्धन विलास थानाधिकारी संजीव स्वामी एवं टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ सुरेष निवासी दीगांव थाना करडा जिला जालौर हाल हिरणमगरी, सेक्टर 05, उदयपुर को गिरफतार किया गया व एक विधी से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन कर कार को बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, कालू लाल स.उ.नि., हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, बलवंत सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल

Related post