अनुष्का ग्रुप ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती
उदयपुर। मेवाड़ के गौरव तथा वीर शिरोमणि की जयंती पर आज सेक्टर-3 स्थित अनुष्का ग्रुप संस्थान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, वीरता तथा उनकी देशभक्ति आदि के बारे में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में अनुष्का ग्रुप के विद्यार्थियों ने पूरे जोश तथा जज्बे के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने विद्यार्थियों को बताया कि व्यक्ति का गौरव तथा आत्मसम्मान ही सबसे बड़ी कमाई हैं अतः हमें भी महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर मातृभूमि की रक्षा का प्रण लेना चाहिए।
वहीं ग्रुप की अध्यक्षा कमला सुराणा ने विद्यार्थियों को बताया कि सम्मान हीन व्यक्ति मृत व्यक्ति के समान होता है अतः सदैव महाराणा प्रताप की तरह स्वाभिमानी बनने का संदेश दिया।
संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा ने विद्यार्थियों को बताया कि जिस तरह से महाराणा प्रताप ने अंत तक मुगलों की पराधीनता स्वीकार नहीं की उसी तरह हम सभी को महाराणा प्रताप की तरह ही शौर्य,पराक्रमी, वीर, साहसी,सच्चा देशभक्त तथा स्वाभिमानी बन कर देश का नाम रोशन करने का सन्देश दिया।