नशा मुक्ति के लिए जागरूकता वाहनों को कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी
भारत सरकार द्वारा जारी नया भारत-नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उदयपुर और आसपास के गांवों में जनजागरूकता के लिए वाहनों को बुधवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व आरोग्य सेवा संस्थान के साझे में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने कहा कि नशा नाश का द्वार है। आरोग्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरपत सिंह चौहान ने अभियान की जानकारी देते हुए युवा पीढ़ी को इस कार्यक्रम से जुड़ने व ग्रामीणों को प्रेरित करने का आह्वान किया।
आरोग्य सेवा संस्थान जागरूकता वाणी के माध्यम से उदयपुर को नशा मुक्त करने और हर घर तक युवाओं के लिए संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस दौरान संस्था के सहयोगी रुद्रप्रताप सिंह, सुनील पंचोली, नारायण सिंह, सुमेर पुरी, जय सिंह, राकेश सिंह जादौन और रतन तिवारी मौजूद रहे।