महावीर जयंती पर शुरू हुआ “आज़ादी पिजरें की” अभियान
एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी के द्वारा महावीर जयंती के शोभायात्रा के समापन के अवसर पर नगर निगम स्थित टाउन हॉल पर “आज़ादी पिजरें की” अभियान का आगाज़ हुआ.
सोसाइटी की संस्थापिका डॉ.माला मट्ठा ने बताया कि भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री के प्रेरणा से 10 सफ़ेद कबूतरों को आज़ाद कर अहिंसा का संदेश दिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, अध्यक्षता भाजपा आपदा राहत विभाग के प्रदेश संयोजक डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री थे, डॉक्टर शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार के जीव दया से युवाओं को प्रेरणा मिलती हैं,पिंजरे से पक्षियों को आज़ाद करना सही मायने में महावीर जयंती हैं
इस अवसर पर कोलपोल व्यापार संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चित्तोडा, शुद्धम् ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर सीमा जैन,अनिश जैन,प्रियांशी जैन,शुद्धि जैन,भावना संजय जैन ,गौरव पांडे ,अविचल गाँधी,जाग्रत सिंह,शिवेन सिंह ,रुकमणी जैन ,विजय बाफना, उमंग जैन,सीए कुनाल जैन,आदित्य सैनी आदि मौजुद थे.