अग्रवाल प्रीमियर लीग ने किया रोमांचित


उदयपुर, 23 सितम्बर। क्रिकेट टूर्नामेन्ट ‘‘अग्रवाल प्रीमियर लीग’’ में समाज की तीन पीढ़ियों दादा-पुत्र एवं पौते ने अपनी स्वर्णीम यादे ताजा करते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन किया।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि एक ही टीम में एक साथ कन्धे से कन्धा मिला; महर्षि अग्रवाल एवं पिता प्रषान्त अग्रवाल की जोड़ी ने अपनी टीम अग्रोहा स्टार्स को जीत का लक्ष का पीछा करते हुये 7 विकेट से विजय श्री का खिताब एवं ट्राफी पर कब्जा जमाया. साथ ही सर्वाधिक चौकों एवं छक्कों की धुंआधार बारिष कर मैंन ऑफ द मैच एवं मैंन ऑफ द सीरीज का खिताब भी पाया.
कप्तान विकास अग्रवाल, प्रषान्त अग्रवाल, महर्षि अग्रवाल एवं टीम को अग्र्रवाल प्रीमियर लीग ट्राफी आयोजक श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक संजय अग्रवाल, निलिमा ज्वैलर्स के शैलेष सिंघल कोच एवं टूर्नामेन्ट संयोजक राकेष जैन-अंजय अग्रवाल के कर कमलों से प्रदान की गयी।


प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि लीग में कुल आठ टीमों के मध्य रोचक एवं दिलचस्प मुकाबले हुये, दो सेमीफाइनल एवं एक फाइनल सहित कुल सात मैंच खेल गये।
सभी मैंचों के उद्घोषक कामेन्ट्री समाज के युवा संयोजक शुभम् गर्ग, अर्चित बसंल, अक्षय अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, निलिमा अग्रवाल, राकेष जैन ने बारी बारी से कर दर्षकों को ही नहीं खिलाड़ियों को भी रोमांचित किया।