21 मई से शुरु होगी नाट्य कार्यशाला “तराश-2022”

 21 मई से शुरु होगी नाट्य कार्यशाला “तराश-2022”

नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स 23 दिवसिय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला “तराश-2022” आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यशाला 21 मई शुरू की जायेगी। कार्यशाला का आयोजन महाराष्ट्र समाज भवन, भोपालपाल सर्कल, में किया जयेगा। इस कार्यशाला में 10 वर्ष से ऊपर की उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते है।

कार्यशाला का समय – प्रातःकाल 08:00 से 10:00 बजे तक और सांयकाल में 06:00 से 08:00 बजे तक रहेगा।

कार्यशाला में रंगमंचीय गतिविधियों और खेलों के माध्यम से संवाद अदायगी, मुखभिनय, शारीरिक संरचना व अभिनय, चरित्र चित्रण, किरदारों का अंतरसम्बंध, आश्रु अभ्यास, स्टेज क्राफ्ट, इत्यादि का प्रारम्भिक प्रशिक्षण गहनता के साथ दिया जाएगा।

साथ ही इस कार्यशाला में प्रतिभागियों के द्वारा एक नाट्य प्रस्तुति भी तैयार करवाई जाएगी। जिसका मंचन 12 जून को कार्यशाला के समापन के अवसर पर किया जायेगा और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जाएंगे।

Related post