मावली सरपंच 15000रु रिश्वत लेते गिरफ्तार


उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट की टीम ने मावली सरपंच को 15000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि प्रार्थी शकील अहमद ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट उदयपुर पर उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की कि ग्राम पंचायत मावली के सरपंच हमेद्र जाट द्वारा मकान का पट्टा बनाने की एवज में 30000 रूपये रिश्वत राशि मांगी गई, मांग सत्यापन के दौरान 15000 रूपये में बात तय हुई.
एसीबी द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की कार्यवाही की गई, जिसमे आज 4 मई को आरोपी सरपंच हेमेन्द्र जाट को प्रार्थी से 15000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया. ओझा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान ग्राम सचिव भरत कुमार मीणा की भूमिका के सम्बन्ध में जांच की जा रही है.
एसीबी टीम: रतन सिंह राजपुरोहित पुलिस निरक्षक, गजेन्द्र कुमार स उ नि, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, नंदकिशोर पंड्या, मुनीर मोहम्मद, दिनेश कुमार एवं कनिष्ट सहायक विनोद कुमार.