एसीबी की कार्यवाही : 3.15 लाख रुपए रिश्वत के साथ सरपंच गिरफ्तार
उदयपुर. ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए खेमसिंह देवड़ा सरपंच, ग्राम पंचायत मेड़ता, तहसील मावली को परिवादी से 3 लाख 15 हजार रुपए (50 हजार रुपए नगद एवं स्वयं के नाम का 2 लाख 65 हजार रुपए का चैक) रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा संचालित स्कूल को आबादी भूमि पर अतिक्रमण करके स्कूल बनाने की शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर की गई थी.
जिसकी जाँच में उसके पक्ष में कार्यवाही कर उक्त आबादी भूमि के अतिक्रमण को नियमित करने की एवज में खेमसिंह देवड़ा सरपंच, ग्राम पंचायत मेड़ता द्वारा 4 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। आरोपी के आग्रह करने पर आरोपी 3 लाख 50 हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ है।
जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में एसीबी की उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत द्वारा मय टीम ट्रेप कार्यवाही की।
कार्यवाही करते हुए सरपंच खेमसिंह देवड़ा को परिवादी से 3 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सरपंच द्वारा परिवादी को रिश्वत राशि और चैक के साथ बैंक की शाखा में ही बुलवाया,
जहाँ आरोपी द्वारा रिश्वत राशि एवं बैंक चैक प्राप्त कर, बैंकर चैक को भुनाने की कोशिश की जिस पर एसीबी टीम द्वारा उसे बैंक में ही दबोचा लिया। इससे पहले सत्यापन के दौरान आरोपी सरपंच द्वारा 25 हजार रुपये पूर्व में ग्रहण करने की स्वीकारोक्ति की तथा 10 हजार रूपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।