एमडीएस के 7 छात्रों का सीएसईईटी में चयन
एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने द इंस्टीट्युट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की सीएसईईटी नवंबर 2021 की परीक्षा में सफलता हासिल की.
एमडीएस एकेडमिक हेड रष्मि चम्पावत ने बताया कि विद्यालय में संचालित एडंवास एकेडमिक प्रोगाम के तहत सीएसईईटी परीक्षा में गीतिका अग्रवाल ने 159 अंक के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोषन किया एवं मेघा पालीवाल एवं रक्षित पटेल 154 अंक, सार्थक भारद्ववाज 145 अंक, श्रेश्टा माहेष्वरी 142 अंक, श्रैया जैन 120 अंक एवं प्रणय जोषी 116 अंकों प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की।सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय एमडीएस विद्यालय, अध्यापकगण एवं अपने माता-पिता को दिया।
एमडीएस के निदेषक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी व एकेडमिक हेड रष्मि चम्पावत ने चयनित छात्रों बधाई दी व उनकें परिणाम की सराहना करते हुए उनकें उज्जवल भविश्य की कामना की ।