साइकिलिस्ट पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 7 गिरफ्तार
गोगुन्दा के पहाड़ी क्षेत्र में साइकिलिंग करते उदयपुर शहर के तीन साइकिलिस्ट पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कुलदीप सिंह नरुका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे और उनके दो साथी मानव सिंह व अमित चौधरी उदयपुर से ओगणा साइकिलिंग करते हुए पगडण्डी व पहाडी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए मदार, भादवी गुडा, गोगुन्दा, चाटीयाखेडी होते हुए कुण्डला गांव पहुंचे।
नरुका ने बताया कि ओगणा की तरफ कच्चे रास्ते से जाते हुए अचानक 10-12 व्यक्ति हाथों में पत्थर, लठ लेकर हमला कर दिया, बदमाशो ने तीनो से उनकी साइकिले, फ़ोन आदि लुट लिया.
रिपोर्ट मिलने पर गोगुन्दा थानाधिकारी अनिल कुमार मय टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में लिप्त अभियुक्त इन्द्रलाल गमेती, गणेष गमेती, हामी गमेती निवासी कुण्डलावास, केसु गमेती निवासी, दिनेष गमेती, सुरेष गमेती उठिया भाटा, नाल, छगनलाल गमेती निवासी झाक, पडावली कला, ओगणा को नाल मौखी के जंगलो से डिटेन गिरफ्तार किया गया.
टीम सदस्यः-
अनिल कुमार थानाधिकारी गोगुन्दा, हेड कांस्टेबल विजेश कुमार, कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, परमार सेनी, भोमाराम, अंकित सिंह, विनोद कुमार, किशोर कुमार