गोगुन्दा: अपहृत बालिका को सकुशल रेस्क्यू कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 गोगुन्दा: अपहृत बालिका को सकुशल रेस्क्यू कर आरोपी को किया गिरफ्तार

गोगुन्दा थाना पुलिस ने एक पांच वर्ष की अपहृत बालिका को 6 घंटों में सही सलामत रेस्क्यू कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है.

गोगुन्दा थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि 5 दिसम्बर की शाम करीब चार बजे गोगुन्दा के राजपूतो का मोअल्ला निवासी मुकेश की पुत्री लाजवंती घर के बाहर खेल रही थी, एक घंटे बाद जब बच्ची की माँ उसे ढूंडते हुए घर के बाहर आई तो बच्ची नहीं मिली.

पड़ोस में रहने वाली एक दूसरी बच्ची ने बताया कि एक व्यक्ति लाजवंती को गोद में उठा रावले की तरफ ले गया. घबराये परिजनों ने पुलिसको सूचना दी जिसपर थानादिकारी यिगेन्द्र व्यास के नेत्रत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के छः घण्टे के अन्दर 5 साल की मासुम बालिका को सकुशल ढूंड निकाला एवं अपहरण करने वाले आरोपी कालु लोहार निवासी नाईयो का गुडा, गोगुन्दा जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफतार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

इस रेस्क्यू में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिस कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, ओमप्रकाश, रामस्वरूप एवं ओमप्रकाश (2209) है.

पुलिस टीम: योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी, गोगुन्दा।, देवीलाल उप.निरीक्षक प्रो., हर्षराज सिंह उप.निरीक्षक प्रो., नन्दलाल स.उ.नि. कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, ओमप्रकाश 2209, सुरेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश 936, रामस्वरूप, गोविन्द सिंह.

Related post