सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले आपराधिक प्रवृति के 5 बदमाश गिरफ्तार

 सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले आपराधिक प्रवृति के 5 बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने, गैंगस्टर एवं अपराधियों को फोलो करने तथा एलानिया धमकियाँ देने वाले 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

गोगुन्दा थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी  कैलाश निवासी घासा, किशन निवासी मजेरा, देलवाडा, राजसंमद, शंकरलाल निवासी धासा,. मुकेश निवासी धासा,. कन्नाराम निवासी धासा को गोगुन्दा कस्बे से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि पुछताछ पर असामाजिक तत्वों द्वारा आवेशित हो कर एलानिया धमकी भी दी गई। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- गोगुन्दा थानाधिकारी अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल मंगल सिंह, कांस्टेबल इमरान खान, नंदकिशोर, अंकित सिंह.

Related post