सांईस, मेथ्स एंव इंग्लिश ओलम्पियाड का सफल आयोजन
सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सांइस ओलम्पियाड फाउण्डेशन द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सांईस, मेथ्स एंव इंग्लिश ओलम्पियाड का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर शहर के अलावा सिरोही, डुंगरपुर व बाँसवाडा क्षैत्रा के लगभग 680 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया।
राज्य में 8 अन्य केन्द्र चित्तौड़गढ, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, राजसमंद व बीकानेर थे। प्रथम स्तर में 32,000 छात्रा छात्राओं ने भाग लिया था। अन्र्तराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता हैं।
साईंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन दिल्ली स्थित एक एन. जी. ओ. है जिसका रजिस्टर्ड अॅाफिस गुडगांव में है। यह फाउण्डेशन विश्व का सबसे बड़ा ओलम्पियाड आर्गेनाइजर है, जो की कई तरह की छात्रावृत्तियाँ भी देता है, जिसमें गर्ल चाईल्ड, इंग्लीश एक्सीलंेस व एकेडमीक एक्सीलंेस प्रमुख हैं।
विद्यालय की चैयरपर्सन – श्रीमती अलका शर्मा ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अनुभव मिलता है एवं आत्मविश्वास भी बढ़ता है जो कि भविष्य में इनकों स्थापित एवं सफल बनने में सहायक सिद्ध होता है।