ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट में तीन आरोपी गिरफ्तार

 ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट में तीन आरोपी गिरफ्तार
  • जामीन का मुआवजा नहीं मिलने पर ट्रेन के ट्रेक को उड़ाया

उदयपुर असारवा रेल मार्ग को ब्लास्ट से उड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी धुलचंद मीणा, प्रकाश मीणा एवं विष्णु स्थानीय है. इन्समे धूलचंद मुख्य आरोपी है जिसने अपनी ज़मीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण वारदात को अंजाम दिया.

12 नवम्बर को उदयपुर असरवा रेल मार्ग के ओड़ा ब्रिज पर ट्रेन जाने के बाद अचानक ब्लास्ट हुआ था जिसे पटरियों को नुकसान पहुँचा एवं रेल मार्ग कुछ घंटो के लिए अवरुद्ध होगया था. कई जाँच एजेंसिया इस मामले के अनुसंधान में जुट गई थी.

पुलिस एवं एटीएस ने आखिरकार मामले का खुलासा कर अभियुक्तों को पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार मुख्य अभियुक्त धुलचन्द मीणा की ज़मीन रेलवे द्वारा 1974-75 में ली गई जिसका मुआवजा उसे नहीं मिला, वह काफी समय से प्रयासरत था पर आखिर जब उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज शुरू होगई तो रोष में आकर धूलचंद ने वारदात करने की प्लानिंग की.

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन तीनो आरोपियों ने ट्रेन जाने के बाद पटरियों पर ब्लास्ट किया. विस्फोट सामग्री भी इन्होने अंकुश सुहालका नमक व्यक्ति से खरीदी थी, पुलिस ने उसे भी डीटेन किया है.

Related post