स्कूटी सवार महिलाओं से लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार  

 स्कूटी सवार महिलाओं से लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार  

सुखेर थाना पुलिस ने तीन बदमाशो को स्कूटी सवार महिलाओं से पर्स छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बाद्माशो ने एक ही दिन में दो वारदाते अलग अलग थाना क्षेत्रो में की थी.

जानकारी के अनुसार पहली घटना तब हुई जब एक महिला जो अपने परिजन के साथ चिकत्सक को दिखने जा रही थी, तभी कलक्ट्रेट के सामने पीछे से एक स्कूटी पर तीन बदमाश आये तो अचानक पर्स छीन कर भाग गए.

इसके कुछ समय बाद एक महिला स्कूटी पर अपने परिजन के साथ सीपीएस से शोभागपुरा की तरफ आरही थी तभी उचक्के उसके पर्स पर झपटा मार कर भाग गए, दोनों ही वारदात करने वाले तीन बदमाश थे. एक महिला ने बदमाशो का स्कूटी नम्बर लिख दिया था जिसकी मदद से पुलिस ने तीनो को धरदबोचा.

पुलिस ने आरोपी दीपक चौरसिया निवासी अमेठी युपी हाल विलास वाटी ओसवाल प्लाजा, विक्की उर्फ़ विक्रम गमेती निवासी सिहाड़ नाथद्वारा हाल देबारी एवं मोहन मेघवाल निवासी करनपुर वल्लभनगर हाल देबारी को बपर्दा गिरफ्तार किया है.    

टीम: संजय शर्मा थानाधिकारीसुखेर, रोशन लाल उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल सुनील बिशनोई, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुमित यादव, गोवन्द सिंह, प्यारेलाल

Related post