देशी कट्टे और कारतूस सहित 2 गिरफ्तार


पुलिस द्वारा शहर में अवैध हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा, जिला स्पेशल टीम ने फिर कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपियों को एक अवैध देशी कट्टा और कारतूस के साथ धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज प्रतापनगर के मेगा आवास योजना निर्माणाधीन रोड श्री नाथ कॉलोनी नाकोडा नगर क्षेत्र से मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी जिसपर अभियुक्त दीपक खिंची (21) निवासी लुणदा थाना कानोड़ हाल कपिल विहार प्रतापनगर व हेमंत ओड़ (22) निवासी रामपुरा नाई को डीटेन कर तलाशी ली गई तो उनके कब्ज़े से एक देशी कट्टा व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रियम अनुसन्धान जारी है.
टीम: प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह, डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह, प्रतापनगर एस आई जगदीशचन्द्र, स्पेशल टीम से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, अनिल पुनिया, विक्रम सिंह, फ़िरोज़ व प्रतापनगर ठाणे से कांस्टेबल इन्द्राज, साइबर सेल से हेड कांस्टेबल गजराज व लोकेश रायकवाल.
डीएसटी से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह का विशेष योगदान रहा
जिला डीएसटी टीम द्वारा लगातार