राजू परमार हत्याकांड: हथियार सप्लाई करने के आरोप में 2 गिरफ्तार
राजू परमार हत्याकांड में आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में अम्बामाता थाना पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है.
एएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा पूर्व में हत्या में लिप्त मुख्य आरोपी विजय उर्फ़ सिकरा और प्रीतम सिंह उर्फ़ बंटी को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने अवैध हथियार देने में सहयोग करने वालो की पहचान बताया जिसपर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपी भंवरलाल सुहालका और जीतेन्द्र उर्फ़ अन्ना को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अवैध हथियारों के नेक्सस के बारे में भी खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार जीतेन्द्र उर्फ़ अन्ना की निशानदेही पर मध्यप्रदेश के अवैध हथियार सप्लायर तूफ़ान सिंह उर्फ़ ज्ञानी निवासी गंधवानी थाना जिला धार के बारे में पता चला जिसने तीन पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस दिए थे.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिलीपनाथ के कहने पर जितेन्द्र उर्फ़ अन्ना ने प्रीतम सिंह और अन्य साथियों को हथियार दिलवाए. पुलिस राजू परमार की रेकी करने व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है .
टीम: थानाधिकारी रविन्द्र चारण, डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल खुमाण सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, सवाई सिंह, रिंकेश