सेंट एन्थोनी के 12 विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सेंट एन्थोनी के 12 विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, साथ ही 2 बालिकाओं का 66वी राष्ट्रीय कबड्डी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ जिसके तहत वे राजस्थान टीम का प्रतिनिधत्व करेंगी
प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया खुशी पालीवाल और तनीषा गुर्जर 6 जून से 12 जून तक दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी दोनो ही खिलाड़ियों ने नेशनल कैंप में अच्छा प्रदर्शन किया तथा नेशनल के लिए चुनी गई.
सैंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्ययनरत 12 विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि हैंडबॉल में 3 खिलाड़ी तनिष्क शर्मा, कृतज्ञ गुर्जर, दक्षराज सिंह चुंडावत, कबड्डी में 2 खिलाड़ी खुशी पालीवाल, तनिष्का गुर्जर, बॉक्सिंग में प्रांजल मेनारिया, शतरंज में तुषार डामोर, एथलेटिक में श्रेया सिंह, बैडमिंटन में नैंसी कच्छावा, स्विमिंग में गुनाताश कोर ,फुटबॉल में जयवर्धन व खो-खो में प्राची कच्छावा का चयन राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में हुआ है.
प्राचार्य विलियम डिसूजा ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि एक ही विद्यालय का विभिन्न खेलों में 12 खिलाड़ियों का चयन एक रिकॉर्ड के बराबर है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सभी प्रशिक्षक व शारीरिक शिक्षकों को बधाई प्रेषित की गई साथ ही सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों का अभिनंदन किया गया इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन एसजीएफआई खेलों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है।