दुपहिया वाहन चोरी के मामले में 1 गिरफ्तार, 6 वाहन जब्त
अम्बामाता थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 6 स्कूटी बरामद की है.
थानाधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि थाने में दर्ज एक प्रकरण के अनुसन्धान के दौरान टीम ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त दिनेष निवासी ओड बस्ती, सज्जननगर, अम्बामाता डिटेन किया. पुछताछ में अभियुक्त ने चोरी करना स्वीकारा जिस पर पुलिस ने नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से प्रकरण में दर्ज हुई स्कुटी सहित कुल 06 दुपहिया वाहनो को जब्त किया.
पुलिस टीम सदस्यः- हेड कांस्टेबल ओमराम कांस्टेबल गोपाल, देवेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार