नन्हें बच्चों ने स्केटिंग रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

 नन्हें बच्चों ने स्केटिंग रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

उदयपुर, 16 अक्टूबर। श्रीराम स्केटिंग क्लब केे तत्वावधान में रविवार को यातायात नियमों की पालना करवाने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में नन्हें-नन्हें बच्चे हाथों में यातायात संबंधी स्लोगन लिए स्केटिंग करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

क्लब के निदेशक मनजीत सिंह गहलोत ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रातः 9 बजे क्लब एवं जिला रोलर बास्केट बॉल संघ के बैनर तले के करीब 68 बच्चे स्केटिंग करते हुए हाथों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना की अपील करते हुए तख्तियां लेते हुए रैली के रूप में टाउन हॉल से सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहाँ जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए।

रैली को राजस्थान रोलर बास्केट बॉल के अध्यक्ष और अर्चना गु्रप के प्रबंध निदेशक सौरभ पालीवाल, योगाचार्य जसवंत सिंह टांक, सीपीएस प्राचार्य पूनम राठौड़, पूर्व पार्षद अर्चना शर्मा, पुलिस लाईन के आरई सुमेर सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्केटिंग कोच चिराग जैन, पुष्पेंद्र सिंह, धीरज, मुकुल, कमलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Related post