महिला विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आगाज
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर की मेजबानी में आयोजित पांच दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय महिला विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आरंभ सोमवार को महाराणा भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रांगण में हुआ।
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि अशोक ध्यानचंद ने हॉकी के प्रति बालिकाओं के बढते रूझान को सकारात्मक मानते हुए इसे वर्तमान परीप्रेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण का पर्याय बताया। भारत का ओलंपिक समेत अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर पदक दिलाने वाले अशोक ध्यानचंद ने बालिकाओं से जीवन में जीत को लक्ष्य बना प्रतिद्वंदी टीम के प्रति समानुभूति की भावना रखने का आह्वान किया।
इससे पूर्व पांच राज्यों के 43 विश्वविद्यालयों से 850 महिला खिलाडियों ने पुलिस बैंड की मधुर स्वर लहरियों के बीच परेड में भाग लिया। ध्वजारोहण कर अतिथियों ने खिलाडियों को शपथ दिला प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर के कुलपति प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण पत्र का उल्लेख करते हुए 360 डिग्री विकास में खेलों की भूमिका को अधिरेखांकित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विद्या प्रचारणी सभा, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चैयरमैन डॉ. प्रदीप कुमार सिंगोली ने हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को ऐतिहासिक घोषित करते हुए इसे श्रेष्ठ प्रबंधन का जीवंत आदर्श घोषित किया। डॉ. महेन्द्र ंिसंह आगरिया, सचिव, विद्या प्रचारणी सभा ने महिला सम्मान में खेलों को मील का पत्थर मान आने वाली पीढी में स्वतंत्रता, समानता व भातृत्व के बीजारोपण से जोडा।
समारोह में सेंट्रल एकेडमी शिक्षा संस्थान के संस्थापक डॉ. संगम मिश्रा ने खेलों को जीवन में निराशा को दूर कर आशा का संचरण करने का माध्यम बताया। लक्ष्य निर्धारण में खेलों के महत्व को अधिरेखांकित करते हुए इसे बालिका शिक्षा से जोडते हुए डॉ. मिश्रा ने इसे स्वालंबन का पर्याय बताया।
उद्घाटन सत्र के आरंभ में राजस्थान विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधिच ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच कार्यक्रम का संचालन उदयपुर हॉकी संघ के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने तथा धन्यवाद की रस्म आयोजन संस्था के स्पोर्ट्स बोर्ड से सह आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने अदा की।
इस अवसर पर लक्ष्मी बाई नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ फीजिकल एजुकेशन ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो. डी. के. दुरारिया , प्रो. महेंद्र सिंह आगरिया, डॉ. मोहब्बत सिंह राठौड, ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
ये रहे परिणाम:-
हाकी संघ के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि उद्घाटन मैच जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) एवं वनस्थली विद्यापीठ के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान विद्यापीठ 14-0 की टीम विजयी रहीं। जिसमें किरण मीणा ने 3 , कोमल शर्मा ने 3 तथा राजरानी, कनिष्का, पूजा और रोमा ने दो – दो गोल किये। सुखाडिया विवि को वॉक ओवर मिलने से अगले दौर में प्रवेश किया।
गुजरात विवि ने बीएन विश्वविद्यालय को 5-0, महाराणा कृष्ण कुमार विवि भावनगर ने गोडवाना विवि महाराष्ट्र को 3-1 से, शिवाजी विवि कोल्हापुर ने जयनारायण व्यास विवि जोधपुर को 3 – 1 से, एसजीबी विवि अमरावती ने आडीबी विवि जबलपुर को 3-0 से, बाबा साहेब अम्बेडकर विवि महाराष्ट्र ने बीएबी विवि इन्दौर को 7-0 से, एमएस विवि बडौदा ने पंडित दीनदयाल शेखावटी विवि सीकर को 1-0 से, राजा शंकर सिंह विवि छिंदवाडा मध्यप्रदेश ने सौराष्ट्र विवि राजकोट को 5-0 से, आरएनटी विवि मध्यप्रदेश ने पारूल विवि गुजरात को 5-0 से हरा अगले दौर में प्रवेश किया।