विद्यापीठ की महिला हॉकी टीम ने नेशनल के लिए किया क्वालीफाई, जयपुर की राजस्थान विश्वविद्यालय को 8-0 से हराया

 विद्यापीठ की महिला हॉकी टीम ने नेशनल के लिए किया  क्वालीफाई, जयपुर की राजस्थान विश्वविद्यालय को 8-0 से हराया

उदयपुर 28 दिसंबर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की टीम को 8-1 के अंतर से हरा पहली बार नेशनल के लिए क्वालीफाई करने का गौरव हासिल किया। विद्यापीठ की महिला हॉकी टीम अब जनवरी 2023 को.पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि शानदार उपलब्धि पूरे मेवाड़ के लिए गौरव का क्षण है तथा इससे महिला हॉकी को नई उर्जा प्रोत्साहन मिलेगा।

बुधवार को हुए कुल 6 मैचों में से 5 मुकाबले नॉक आउट आधार पर हुए। जिसमें  मुंबई विश्वविद्यालय ने एस.जी.बी विश्वविद्यालय अमरावती को 2-0 से हराया। वहीं आर.एन.टी. विश्वविद्यालय, रायसेननगर ने लक्ष्मी बाई शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर को 2-0 से, शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर ने मुंबई विश्वविद्यालय को 1-0 से, सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने के.बी.सी. विश्वविद्यालय, जलगांव को 14-0, राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर ने एम.के.के. विश्वविद्यालय भावनगर को 8-0,  से परास्त किया।

गुरूवार को टीम क्वालीफाइंग के लिए होंगे मैच:-

उदयपुर हॉकी संघ के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर जोनल क्वालीफाइंग मैच में राजस्थान विद्यापीठ ने  राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर  को 8-1 से हराया। गुरूवार को शेष तीन ऑल इंडिया इंटर जोनल क्वालीफाइंग मैच क्रमशः  आर.एन.टी. विश्वविद्यालय, रायसेननगर , पुना विश्वविद्यालय के मध्य, आई.टी.एम. विश्वविद्यालय ग्वालियर व शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय , उदयपुर और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के मध्य होगी।

Related post