[Photos] ‘वंदे भारतम् नृत्य उत्सव’: छः दलों, तीन एकल प्रस्तुतियों ने नेशनल लेवल के लिये दी दस्तक
उदयपुर, 30 नवम्बर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिये कलाकारों के चयन के लिये आयोजित ‘वंदे भारतम् नृत्य उत्सव’ जोनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें राजस्थान की एक तथा गुजरात की चार तथा दीव की एक दलीय प्रस्तुति तथा तीन एकल प्रस्तुतियों ने दिल्ली में आयोज्य नेशनल लेवल कम्पीटीशन के लिये अपने राज्य की ओर से दस्तक दी।
शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित जोनल स्तर की प्रतियोगिता बुधवार सुबह प्रारम्भ हुई जिसमें राजस्थान, गुजरात तथा केन्द्र शासित प्रदेश दीव और दादरा नगर हवेली की प्रस्तुतियां देखने को मिली।
कार्यक्रम में उदयपुर की दिव्यांग नृत्यांगना दिया श्रीमाली की प्रस्तुति को सराहा गया।
निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित परिणामों में भावनगर के चेतन चौहान व उनका दल, राजकोट का वर्षा मनसुख लाल कानाबर के दल, जयपुर की तान्या चैधरी व उनके दल का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये किया गया है।
शास्त्रीय नृत्य की एकल प्रस्तुतियों में सूरत की हिरण्यमयी दीप्ती वखारवाला, अहमदाबाद की धारणाबेन मुकेश भाई ठाकर तथा जयपुर की चारू शर्मा को नेशनल कम्पीटीशन के लिये चुना गया है।
शास्त्रीय समूह प्रस्तुतियों में राजकोट की हर्षा ठक्कर कानाबर तथा जयपुर की हर्षिता शर्मा के दल का चयन किया गया। फ्यूजन श्रेणी में दीव के टीम राइजिंग स्टार दल ने नेशनल के लिये दस्तक दी।
इस अवसर पर पद्मश्री गुलाबी सपेरा, कत्थक नृत्यांगना डाॅ. प्रेरणा श्रीमाली, कत्थक की नामचीन हस्ताक्षर तथा सितारा देवी की पुत्री जयन्ती माला मिश्रा तथा गुजरात के लोक कला विद कल्पेश दलाल निर्णायक रहे।
केन्द्र निदेशक किरण सोनीगुप्ता ने इस अवसर पर प्रतिभागियों और निर्णायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता, डाॅ. प्रेरणा श्रीमाली, जयंती माला मिश्रा, कल्पेश दलाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारम्भ किया।