दीपक शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड – हार्ले डेविडसन पर एवेरेस्ट बेस कैंप पहुँचने वाले पहले राइडर

 दीपक शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड – हार्ले डेविडसन पर एवेरेस्ट बेस कैंप पहुँचने वाले पहले राइडर

उदयपुर के जाने माने शिक्षाविद और सेंट्रल पब्लिक स्कूल एवं रॉकवुडस के डारेक्टर दीपक शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सम्मलित हुआ है।

दीपक उन 4 जांबाज़ हार्ले डेविडसन राइडिंग टीम के सदस्य है जिन्होंने एवरेस्ट बेस कैम्प तक की राइड पूरी कर कीर्तिमान बनाया जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दर्ज किया है।

अपने इस कठिन एवं असाधारण सफर को बताते हुए दीपक शर्मा कहते है कि “यह सफर रोमांचक था पर खतरनाक नहीं क्योंकि हिम्मत डर नहीं जज़्बा पैदा करती है और फिर खतरा, खतरा नहीं रोमांच लगता है”।

हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका मोटरसाइकिल पर शुरू हुआ यह सफर दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, नेपाल से तिब्बत तक कई तरह की मुश्किलें, जीरो से भी नीचे के तापमान, हाई एल्टीट्यूड को पार करते हुए अपनी मंज़िल तक पहुंचा।

दीपक शर्मा ने बताया कि 14 दिनों की यह राइड लगभग 4000 किमी की थी जिसमे उनके साथ अंकुश गुलाटी, मनु जोसफ और रितेश सेठिया थे।

दीपक शर्मा के उदयपुर पहुँचने पर सीपीस, रॉकवुड स्कूल प्रबंधन एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा दीपक भव्य स्वागत एवं सम्मान एवं किया गया।

Related post