इंटर्नैशनल डान्स फ़ेस्टिवल इस बार उदयपुर में

 इंटर्नैशनल डान्स फ़ेस्टिवल इस बार उदयपुर में

आल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन द्वारा 4 इंटर्नैशनल डान्स फ़ेस्टिवल का आयोजन इस बार उदयपुर में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह फेस्टिवल आगामी 27 अप्रेल से 30 अप्रेल तक होगा, जिसका उद्देश्य लुप्त होती शास्त्रीय नृत्य कला एवं संस्कृति को बढ़ावा व संरक्षण है. इस से पहले यह फ़ेस्टिवल नेपाल, बेक़ोक, मलेशिया में हो चुका हे.

आयोजनकर्ता द्वारा इस बार यह फ़ेस्टिवल उदयपुर में करने का फैसला किया है, उदयपुर की भोगोलिक सुंदरता, संस्कृति व हेरिटिज को कला के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पूरे भारत से क़रीब 500 कलाकार उदयपुर आएँगे, डॉक्टर रीतीश बाबू (भिलाई), डॉक्टर संध्या मनोज (बैंगलोर) , चंद्रकला चौधरी (उदयपुर) द्वारा फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हे

Related post