उदयपुर टीम ने जीते स्टेट मे 8 स्वर्ण पदक

 उदयपुर टीम ने जीते स्टेट मे 8 स्वर्ण पदक

13-14 अप्रेल क़ो झालावाड जिले मे आयोजित 2nd हैप्कीड़ो स्टेट टूर्नामेंट मे उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग अलग आयु और भार वर्ग मे 8 स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीत कर उदयपुर का नाम रोशन किया

उदयपुर टीम के कोच रेंशी हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि हैप्कीड़ ( कोरीयन मार्शलआर्ट ) है जो बहुत तेजी से भारत मे प्रचलित हो रही है

राजस्थान स्टेट हैप्कीड़ो एसोसेशन द्वारा आयोजित 2nd हैप्कीड़ो स्टेट चैपियनशिप 2024, मे उदयपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया और पदक जीते.

सब जूनियर केटेगरी के आठ साल आयु वर्ग मे धृत जैन ने स्वर्ण पदक और चार्वी जैन ने स्वर्ण पदक जीते, 9 साल आयु वर्ग मे अलास्का ने स्वर्ण, कुवीरा व्यास ने रजत, परलीन ने रजत और आयुष ने काँस्य पदक जीते.

10 साल के आयु वर्ग मे मास्टर साकेत ने शानदार प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया और 11 साल आयु वर्ग मे गीतेश कलाल ने रजत पदक जीता.

जूनियर केटेगरी U47kg मे प्रकृति व्यास ने स्वर्ण पदक और देवांशी जैन ने U55kg मे स्वर्ण पदक जीता

सीनयर केटेगरी मे मनीष सालवी ने U68 kg मे स्वर्ण पदक जीता और मास्टर केटेगरी U80 kg मे पीयूष खंडेलवाल ने स्वर्ण पदक जीता. उदयपुर टीम के शानदार प्रदर्शन पर उसे द्वितीय स्थान की ट्रॉफी से नवाजा गया.

Related post