राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग में उदयपुर का दबदबा, जीते 23 पदक

 राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग में उदयपुर का दबदबा, जीते 23 पदक

बीकानेर में आयोजित हुई 66वी राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 13 सवर्ण 4 रजत ओर 6 कांस्य सहित कुल 23  पदक हासिल किये गए.

उदयपुर लौटने पर जिला खेल विभाग के खेल अधिकारी लक्ष्मण सालवी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया.

प्रशिक्षक मंजीत सिंह ने बताया कि अंडर 17 छात्रा वर्ग के इनलाइन में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने पर तनिष्ठा कराड़िया 2 सवर्ण 1 रजत, छात्र में जगत प्रताप सिंह गहलोत 1 सवर्ण 1 रजत, अर्नव चौधरी 1 कांस्य, छात्रा क़वाड्स पर पलक बाफना 2 कांस्य, छात्र स्र्वश्रेठ मयूर राज सिंह 2 स्वर्ण.

वहीँ अंडर 19 इनलाइन में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए वंश लावटी 3 सवर्ण, वैभव सोलंकी 1 स्वर्ण 2 रजत, क़वाड्स में छात्र वर्ग में मयंक राज गुजर 2 स्वर्ण, साहिल भटनागर 1 कांस्य छात्रा वर्ग में सिद्धि आर अरोड़ा 2 स्वर्ण, तितिक्षा 2 कांस्य जीते.

शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों मनजीत सिंह,  धीरज देवड़ा ओर कमलेन्द्र सिंह उदयपुर टीम चयनकर्ता दीपा गोस्वमी,  दलप्रबंधक हरीश डांगी व दल प्रभारी रमेश डगिरा का स्वागत सम्मनित कर हार्दिक शुभकामनाएं एवम उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी.

Related post