उदयपुर में प्रशिक्षित योग टीम ने नेशनल कंपीटीशन में जीता गोल्ड और ब्रोन्ज़ मेडल

 उदयपुर में प्रशिक्षित योग टीम ने नेशनल कंपीटीशन में जीता गोल्ड और ब्रोन्ज़ मेडल

नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान मे माउंट कार्मेल स्कूल जोधपुर में 19 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित तृतीय सीनियर नेशनल योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राजस्थान ने आर्टिस्टिक योगासन ग्रुप  में गोल्ड मेडल और आर्टिस्टिक योगासन पेयर में ब्रॉन्ज मेडल अर्जित करने में सफलता प्राप्त की।

उदयपुर डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राजस्थान पुलिस के योग प्रशिक्षक राजू सिंह खीची के निर्देशन में विगत दो महीनों से पुलिस लाइन योग प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर में निरंतर सघन योगासन का अभ्यास कर रहे। आर्टिस्टिक ग्रुप के खिलाड़ी अशोक कुमार बिश्नोई, अर्जुन परमार, प्रेम राजपुरोहित, पवन व आर्टिस्टिक योगासन पेयर के प्रेम राजपुरोहित व पवन ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए  एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक अर्जित कर राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया है।

उल्लखेनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता अशोक कुमार वर्तमान में उदयपुर पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने सभी योग खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता की तैयारी में एनआईएस कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी  रमेश चंद्र जानी का भी विशेष योगदान रहा है।

Related post