Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर साइक्लिंग क्लब द्वारा “Udaipur Duathlon – 2023” Edition 3 आयोजित

 उदयपुर साइक्लिंग क्लब द्वारा “Udaipur Duathlon – 2023” Edition 3 आयोजित

26 जनवरी – 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उदयपुर साइक्लिंग क्लब द्वारा ‘Udaipur Duathlon – 2023’ के तीसरे संस्करण का आयोजन फतेहसागर पर हुआ जिसमे 80 प्रतिभागियों ने 4 विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया।

पहली श्रेणी ऑलम्पिक डिस्टैन्स ड्यूथलॉन जिस में प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर रनिंग, 40 किलोमीटर साइक्लिंग एवं 5 किलोमीटर रनिंग करनी थी दूसरी श्रेणी स्प्रिंट डिस्टैन्स ड्यूथलॉन जिस में प्रतिभागियों को 5 किलोमीटर रनिंग, 20 किलोमीटर साइक्लिंग एवं 2.5 किलोमीटर रनिंग करनी थी इसके आलावा 10 किलोमीटर रनिंग एंड 50 किलोमीटर साइक्लिंग की एकल श्रेणियों भी थी।

सभी प्रतिभागी जिन्होंने इस प्रतियोगिता को तय समय में पूरा किया उन्हें क्लब द्वारा मैडम एवं सर्टिफ़िकेट से सम्मानित किया गया!

उदयपुर के ट्राइथलीट “रचित सिंघवी” को “उदयपुर ड्यूथलॉन 2023” का इवेंट ऐम्बेसडर बनाया गया था। रचित ने हाल ही में उदयपुर की ट्राइथलीट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

इस प्रतियोगिता के द्वारा आने वाले समय में नए ट्राइथलीट एवं आयरनमैन उदयपुर का प्रनिधितव करेंगे. क्लब के सदस्य डॉ शरद अयंगर, प्रवीण कुमार, अभिजीत यादव, छगन माली, जयेश रावत, पूजा कुमावत, महेश सिंघवी, सिद्गार्थ मोगरा, याशी, गौरव वशिष्ठ, जयेश उदावत, जयंत नानावटी, डॉ अनूप, डॉ मनीष, कुणाल गांगुली, आकाशी गांगुली, डॉ अनुज, डॉ विकास नलवाया, आरव नलवाया, आदित्य सिंह, और दिनेश शर्मा, विभाष भट्ट, हरीश भाटिया, मुस्तफ़ा, आदित्य पंचोली, हर्ष जैन, हर्नीत सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया.

इस प्रतियोगिता में 9 साल के ऊर्वित कौर अरोरा से लेकर 72 साल के उदयपुर कर वरिस्ट अभिवक्ता पन्नालाल मारू तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने नीतेश टाक, विकास खण्डेलवाल, डॉ प्रतीक ताँतिया, आशीष चितौड़ा, निखिल रांका. सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रकाश माली वालंटियर्स की भूमिका निभायी.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *