कार में डीज़ल भरवा हो जाते थे रफूचक्कर !, 3 गिरफ्तार

 कार में डीज़ल भरवा हो जाते थे रफूचक्कर !, 3 गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप से पेट्रोल, डीजल भरा बिना पैसे दिए रफूचक्कर होने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है, साथ ही वारदातों में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है.

थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि प्रार्थी पॉवर हाउस के पास स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है, उसने बताया कि 19 जुलाई की रात एक कार में तीन लोग आये और 149.72 लीटर डीजल भरवाया जिसका 14,100 रूपये हुआ जब वह पैसे लेने के लिए उनके पास गया तो वह गाड़ी ले कर भाग गए.

घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने मामला दर्ज करवाया जिसपर थानाधिकारी हिमांषु सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। नाकाबंदी के दौरान प्रकरण की वारदात मंे प्रयुक्त गाडी के हुलिये के आधार पर संदिग्ध महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह और अर्जुन सिंह निवासी सभी बिछावेडा सगावतो के घर, डबोक, उदयपुर को डिटेन किया जाकर तीनों से प्रकरण की वारदात के संबंध में पुछताछ की तो वारदात कारित करना स्वीकार किया। जिस पर तीनों अभियुक्तों को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

तरिका वारदात

पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्त मिलकर रात के समय कार ले कर निकलते और पेट्रोल पंप पर जाने से पहले कार की नम्बर प्लेट पर स्ट्रीकर से अलग नंबर चिपका लेते फिर पहले से चिन्हित पेट्रोल पंप (जो सुनसान स्थान पर स्थित हो) पर देर रात को जाते। जहां पंप के कर्मचारी को अपने यहां पर एल एण्ड टी चलने या अपने ट्रेलर मे डीजल खत्म हो जाने की बात बताकर अपने साथ लाये हुए प्लास्टिक के बडे ड्रमों मे डिजल भरवा देते। साथ ही वारदात मे प्रयुक्त कार मंे भी पेट्रोल भरवा देते एंव बिना रूपये दिये ही पेट्रोल पंप से भाग जाते।

अभियुक्तों के द्वारा कारित अन्य वारदातें

अभियुक्तों ने पुछताछ में पुलिस थाना सुरजपोल, थाना वल्लभनगर, बारापाल थाना टीडी, सिमेंट फेक्ट्री थाना डबोक जिला उदयपुर एंव थाना मंगलवाड जिला चितौडगढ मंे स्थित पेट्रोल पंप पर भी इसी प्रकार की वारदातें करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

टीम सदस्य:- हिमांषु सिंह थानाधिकारी प्रतापतगर, पर्वत सिंह सउनि, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप एवं  शंकर लाल

Related post