पॉवरलिफ्टिंग में राजस्थान ने जीता चैंपियनशिप का खिताब

 पॉवरलिफ्टिंग में राजस्थान ने जीता चैंपियनशिप का खिताब

उदयपुर, दिनांक 1 अक्टूबर , गोवा के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पोंडा के हॉल में संपन्न हुई पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 6 रजत व 11 कांस्य पदक सहित कुल 24 पदक जीतकर, ओवरऑल टीम चैंपियनशिप में सेकंड रनर अप का ख़िताब जीता l वही सब जूनियर वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता, जबकि सीनियर वर्ग में भी सेकंड रनर अप का खिताब जीता l राजस्थान की सीमा कुंतल को “जूनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ वेस्ट जोन” घोषित किया गया l

यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर महिला वर्ग में 76 किलोग्राम भार वर्ग में खुशबू सोलंकी ने स्वर्ण पदक , जूनियर पुरुष वर्ग में 83 किलोग्राम भार वर्ग में उमेश कुमार बुनकर ने स्वर्ण पदक, जूनियर महिला वर्ग में 47 किलोग्राम भार वर्ग में ज्योति खाब्या ने स्वर्ण पदक , 52 किलोग्राम भार वर्ग में सीमा कुंतल ने स्वर्ण पदक , सब जूनियर पुरुष वर्ग में 93 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिंस ने स्वर्ण पदक , 120 किलो से अधिक भार वर्ग में जितेंद्र शर्मा ने स्वर्ण पदक , सब जूनियर महिला वर्ग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में यशस्विनी रेखिता ने स्वर्ण पदक जीता l वहीं सीनियर पुरुष वर्ग में 66 किलोग्राम भार वर्ग में योगेश कुमार सेन ने रजत पदक , 74 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने रजत पदक , सीनियर महिला वर्ग में 84 किलो से अधिक भार वर्ग में मनीष प्रजापत ने रजत पदक , जूनियर महिला वर्ग में 76 किलोग्राम भार वर्ग में किरण रामचंदानी ने रजत पदक , सब जूनियर महिला वर्ग में 63 किलोग्राम भार वर्ग में तनुश्री ने रजत पदक , 69 किलोग्राम भार वर्ग में चांदनी ने रजत पदक जीता l

वही सीनियर पुरुष वर्ग में 93 किलोग्राम भार वर्ग में देवेंद्र सांचौर ने कांस्य पदक , 120 किलो भार वर्ग में दिनेश कुमार ने कांस्य पदक , 120 किलो से अधिक भार वर्ग में मयंक बोहरा ने कांस्य पदक जीता l सीनियर महिला वर्ग में 63 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा गुजराती ने कांस्य पदक , 76 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने कांस्य पदक , जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्मद मोहसिन नीलगर ने कांस्य पदक जीता l सब जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में हेमंत सिंह ने कांस्य पदक, 59 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक डागुर ने कांस्य पदक , 74 किलोग्राम भार वर्ग में युवराज सिंह ने कांस्य पदक , 105 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरिक्ष सिंह चौधरी ने कांस्य पदक जीता , सब जूनियर महिला वर्ग में 63 किलोग्राम भार वर्ग में नैंसी जांगिड़ ने कांस्य पदक जीता l इस तरह राजस्थान टीम में 7 स्वर्ण , 6 रजत व 11 कांस्य पदक सहित कुल 24 पदक जीते l टीम के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली , सचिव विनोद साहू व कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l

Related post