रॉकवुड्स में स्पिक मैके की ओर से कार्यक्रम आयोजित

 रॉकवुड्स में स्पिक मैके की ओर से कार्यक्रम आयोजित

चित्रकूट नगर रॉकवुडस स्कूल में “स्पिक मैके “की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय संरक्षिका अलका शर्मा एवं कलाकार रामचंद्र गंगोलिया के कर कमलों से दीप प्रज्वलित किया । उपर्णा ओढाकर मुख्य कलाकार का स्वागत अभिनंदन किया गया।

रामचंद्र गंगोलिया ने अपने पूरे समूह के साथ मलावा लोकगीत का गायन तानपुरा बजाकर किया और कबीर दास जी के भजनो को गाकर वातावरण को संगीतमय बना दिया। अजय गंगोलिया हारमोनियम पर, विजय गंगोलिया ढोलक पर शिवानी गंगोलिया मंजीरा पर और मनोज गुनावत टिमकी पर थे।

उन्होंने विद्यार्थियों को कबीर के दोहों के माध्यम से भारतीय संस्कृति के महत्व को उजागर किया।

Related post