Digiqole Ad Digiqole Ad

International Women’s Day: स्पर्श आईवीएफ द्वारा 15 दिवसीय निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर

 International Women’s Day: स्पर्श आईवीएफ द्वारा 15 दिवसीय निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर

न्यू भुपालपुरा स्थित स्पर्श आईवीएफ हॉस्पीटल (SPARSH IVF HOSPITAL) में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 1 मार्च से 15 मार्च तक निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दम्पत्ति विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःसंतानता संबंधी परामर्श ले सकेंगे।

हॉस्पीटल की निदेशक डॉ. मोनिका शर्मा ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। आईवीएफ पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

हॉस्पीटल के उन चिकित्सकों द्वारा मरीजों का ईलाज किया जा रहा है जिन्होनें इस क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव प्राप्त किया हुआ है। अब तक इस हॉस्पीटल में गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं किफायती ईलाज-नवीनतम आईवीएफ तकनीक एवं विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी द्वारा 5,000 से अधिक निःसंतान दम्पत्तियों का ईलाज, 3,500 से अधिक लेप्रोस्कोपी द्वारा उपचार किया जा चुका है।

डॉ. मोनिका शर्मा ने बताया कि गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक की सभी सुविधाएं हॉस्पीटल में उपलब्ध है। निसंतानता निवारण के लिए उपलब्ध सेवाएं, आई वी एफ, इक्सी ब्लास्टोसिस्ट कल्चर,एवायो फ्रीजिंग, पुरुष निसंतानता की जांच एवं उपचार, लेप्रोस्कोपी/हिस्ट्रोस्कोपी के जांच एवं उपचार ओवेरविन सिस्ट, फाइब्रॉइड, गर्भाशय की जन्मजात विकृति के उपचार गर्भाशय की रसौली, नसों की जांच एवं ब्लॉकेज खोलना, चौकलेट सिस्ट,एक्टॉपि आदि की जांच एवम इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *