समाजसेवी मेहता की अंतिम इच्छा अनुसार परिवार ने कराया देहदान
– आरएनटी मेडिकल कॉलेज में किया देहदान
उदयपुर 26 जून। वरिष्ठ विचारक, चिंतक एवं समाजसेवी सुरेश चंद मेहता जिनका देहावसान 25 जून 2023 को हो गया। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार परिवार जनों ने महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के सहयोग से आरएनटी मेडिकल कॉलेज में देहदान का कार्यक्रम संपादित कराया।
प्रोफेसर मेहता राजस्थान कृषि महाविद्यालय से सेवानिवृत्त होने के पश्चात विज्ञान समिति महावीर इंटरनेशनल तेरापंथ समाज एवं अनेक सामाजिक संगठनों से सक्रियता से जुड़े हुए थे जिनका अध्ययन और अध्यापन में विशेष रुचि थी, मेहता अपने पीछे पांच भाई बहनों पुत्र पुत्रियों पुत्र पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं.