स्केटिंग के विभिन्न टूर्नामेंट में जीते छात्रों का सम्मान

 स्केटिंग के विभिन्न टूर्नामेंट में जीते छात्रों का सम्मान

सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू भूपालपुरा में सोमवार दिनांक – 17 अक्टूबर को स्केटिंग गतिविधि के राष्ट्रीय एवं राज्य विजेताओं के प्रतिस्पर्धा में जीतकर आने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस आयोजन में विषेश उपलब्धि के लिए पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

स्केटिंग गतिविधि के प्रशिक्षक मंजीत सिंह गहलोत के निर्देशन में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राजस्थान स्टेट स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप जो जयपुर में आयोजित हुई में साहिल भटनागर  – 2 गोल्ड, तनिष्ठा कराड़िया  – 1 गोल्ड, मुक्ता कराड़िया  – 1 सिल्वर, पार्थ पटेल – 1 ब्रोंच, रोहित मेवाड़ा – 1 ब्रोंच मेडल जीतकर स्कूल और उदयपुर का नाम रोशन किया।

इसी के साथ रोलर बास्केटबाॅल आल इंडिया में न्.19 बाॅयस 1ेज  गोल्ड 1, साहिल भटनागर,  प्रधुम्न सिंह, / न्.19 गल्र्स 1ेज गोल्ड, कृतिका सोनी, सौम्या सिंह, साम्या सिंघवी, /न्.17 बाॅयस  1ेज गोल्ड, रोहित मेवाड़ा,  नैमिश  जैन, जेनिश जैन, / न्.14 बाॅयस  2दक  सिल्वर, हिमांक भटनागर, काव्यांश पूर्बिया, मो.रजा अली, हार्दिक मेनारिया, शुभम जैन,  न्.11 बाॅयस  3तक तक ब्रान्ज, काव्यांश आमेटा ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते।

Related post