दादा साहब फाल्के पुरूस्कार पाने पर राजेश शर्मा को सीपीएस में किया सम्मानित
सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सीपीएस) न्यू भूपालपुरा में सोमवार दिनांक -17 अक्टूबर को कोरियोग्राफर राजेश शर्मा को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में दादा साहब फाल्के फैशन आइकन अवार्ड प्रदान किए जाने के अवसर पर विद्यालय में सम्मानित किया गया।
राजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने बहुत ही अल्प आयु में यहां नृत्य प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया था और वर्तमान में वे अपनी सफलता का पूर्ण सेंट्रल पब्लिक स्कूल एवं चेयर पर्सन अलका शर्मा को देते हैं यहां का अपनापन एवं छात्रों की सीखने की ललक ने उन्हें सदैव प्रेरणा दी है।