सेवा लोन टेनिस, 23 राज्यों से आए 300 से ज्यादा खिलाड़ी
उदयपुर. जी-20 शेरपा बैठक, 9वे सीपीए सम्मेलन के बाद उदयपुर शहर एक और राष्ट्रीय स्तर के बडे़ आयोजन का साक्षी बना। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली तथा जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को उदयपुर के खेलगांव में हुआ।
प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के मुख्य आतिथ्य तथा पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, बिहार के सेकेट्री वेलफेयर दिवेश सहारा, निदेशक जनगणना व उदयपुर के पूर्व कलक्टर विष्णुचरण मलिक,
आईएफएस जवाहर बाबू, प्रिसिंपल कमिश्नर सुधांशु झा, जिला पंचायत मुरैना के सीईओ इच्छित गढ़वाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन, महेश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, देशभर से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में देश भर के प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी भाग लेकर लोन टेनिस में अपने हाथ दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत खेलगांव, बीएन व आरसीए मैदानों पर मैच हुए। इसमें खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया।