संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ सम्पन्न
शहर के गुरु गोविंद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में गिर्वा ब्लॉक व उदयपुर शहर के रा.उ.मा विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ ड्रॉप आउट व अनामांकित बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के संकल्प प्रस्ताव के साथ शनिवार को सम्पन्न हुई।
वाकपीठ सचिव राजेश सैनिक ने बताया कि वाकपीठ के दूसरे व अंतिम दिन ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में 13000 से अधिक के वृक्षारोपण करने, ब्लॉक रैंकिंग उन्नयन, प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये उचित मार्गदर्शन हेतु प्रकोष्ठ की स्थापना, विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों से मोटिवेशनल स्पीच से संबंधित संवाद कार्यक्रम के आयोजन,शाला दर्पण पोर्टल पर वाकपीठ टैब की स्थापना आदि कार्यों के संकल्प प्रस्ताव पारित किये गए जो उच्चाधिकारियों को प्रेषित किये जायेंगे।
दूसरे दिन सीडीईओ पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम शिक्षाविद डॉ. खेलशंकर व्यास ने शैक्षिक नवाचार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. बृज बाला शर्मा ने शाला दर्पण कैलेंडर व लेक्चरर शोभा सुराणा ने स्वास्थ्य विषयक वार्ता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा उदयपुर से कार्यक्रम अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा ने ब्लॉक रैंकिंग उन्नयन में वाकपीठ की भूमिका विषय पर बिंदुवार चर्चा की। समापन अवसर पर सीबीईओ गिर्वा परमेश्वर श्रीमाली ने संबोधित किया इससे पूर्व संदर्भ व्यक्ति नरेंद्र यादव, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह शेखावत व दिलीप जैन द्वारा शैक्षिक परिदृश्य के सामयिक विषयों व समस्याओ पर चर्चा की। वाकपीठ अध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वाकपीठ उपाध्यक्ष रवि शाह भी उपस्थित रहे। संचालन रेजीडेंसी प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने किया।