लॉन टेनिस में रॉकवुड्स का दबदबा कायम
उदयपुर. सेंट जॉर्ज स्कूल में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17 और 19 आयुवर्ग के लॉन टेनिस प्रतियोगिता के छात्र और छात्रा वर्ग में रॉकवुड्स ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर ग्रूप प्रतियोगिता और एकल प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान हासिल कर संस्था का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्राचार्या अंजला शर्मा ने बताया कि दलीय प्रतियोगिता (टीम इंवेट) में रॉकवुड्स हाई स्कूल पहले स्थान पर रहा वहीं रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। वही छात्र एकल प्रतियोगिता में मानवजीत सिंह राठौड़ ने प्रथम
और ओजस शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में गीत कपूर ने तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय को गोरवान्वित किया। विजेता विद्यार्थियों को संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने बधाई प्रेषित की।