शोध कार्यशाला का समापन
विद्या भवन गोविंदराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय में रिसर्च फॉरम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय उपकरण निर्माण कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। समन्वयक डॉ मनीषा शर्मा ने बताया कि अंतिम दिवस पर विशेषज्ञ प्रो. डी.एन. दानी एवं प्रो एमपी शर्मा ने उपकरणों की विश्वसनीयता और वैधता पर विस्तार से चर्चा की।
खुला सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा रखी जिसका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। समापन समारोह में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पीएचडी शोधार्थी, संकाय सदस्य एवं शोध निर्देशक शामिल थे। समापन समारोह में डॉ. मनीषा शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आभार डॉ जेहरा बानू ने जताया।
प्राचार्य डॉ फरजाना इरफान ने बताया कि प्रतिभागियों की आवश्यकताओं के अनुरूप भविष्य में इसी प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।