मुख्यमंत्री के दौरे से पहले प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

 मुख्यमंत्री के दौरे से पहले प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

उदयपुर 13 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार 14 सितंबर को उदयपुर जिले के गोगुंदा ब्लॉक के गांव सूरण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में शिरकत करेंगे एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे।

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के मद्देनजर मंगलवार की शाम प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंत्री जाट ने मौके पर उपस्थित जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष एवं अन्य अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली एवं दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, समाजसेवी लालसिंह झाला सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन-पुलिस के अधिकारी, युवा खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

जाट से कुछ ही समय पूर्व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी आयोजन स्थल पर आए एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके रवाना हुए।

Related post