Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर में विकास कार्यों की सौगात देंगे प्रभारी मंत्री रामलाल जाट

 उदयपुर में विकास कार्यों की सौगात देंगे प्रभारी मंत्री रामलाल जाट

– 218 करोड़ के विकास कार्यों की रखेंगे नींव

– शहर को मिलेगी पार्किंग व पंचायतों को नए भवन:

उदयपुर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत दूसरे दिन जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट मंगलवार 21 दिसंबर सुबह 10 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व स्कीमों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे दोपहर 1 बजे मावली के वीर धोलिया में प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण करेंगे तथा अपराह्न 3 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय समारोह के तहत विभिन्न विभागों के कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं लाभार्थियों को पट्टा व दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण करेंगे तथा यहीं पर शाम 4.30 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।


इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण


प्रभारी मंत्री रामलाल जाट मंगलवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय समारोह के तहत विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें महाराणा प्रताप खेलगांव में हॉकी एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान भी शामिल है। यह उदयपुर संभाग का पहला हॉकी एस्ट्रोटर्फ है, जिससे उदयपुर संभाग और प्रदेश के लगभग 800 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर प्रशिक्षित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस मैदान पर लगभग 550 लाख रुपये खर्च हुए हैं।


बायोमेथेनेशन प्लांट से कचरे से बनेगी हर दिन 500 किलो गैस


वीजीएफ मॉडल पर बलीचा, उदयपुर में जैविक नगरपालिका ठोस कचरे के उपचार के लिए 20 टीपीडी क्षमता वाले बायोमीथेनेशन प्लांट की आपूर्ति, स्थापना और संचालन और रखरखाव के साथ-साथ बलीचा में बायोमेथेनेशन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इससे उदयपुर शहर की लगभग 6 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

इस योजना के अन्तर्गत गीले कचरे से गैस का उत्पादन किया जाएगा। इससे प्रतिदिन 20 टन गीले कचरे के निस्तारण के साथ ही 500 किग्रा गैस का उत्पादन होगा। तीतरड़ी में पुराने ठोस अपशिष्ट डंप साइट का अंतिम कवर, अंतिम कैपिंग और भूमि सुधार कार्य का प्रभारी मंत्री रामलाल जाट लोकार्पण करेंगे।

ऐतिहासिक इमारतों को मिला नया जीवन

फ़तेह मेमोरियल, नवलखा महल, सरस्वती लाइब्रेरी, बागोर की हवेली, चर्च बिल्डिंग, तथा रेजीडेंसी बिल्डिंग का संरक्षण और विकास कार्य। किलेबंदी दीवार किशनपोल से जल बुर्ज, उदियापोल से किशनपोल, नई पुलिया से स्वरूप सागर पाल, गणगौर घाट से धोबी घाट और ब्रह्मपोल से चांदपोल का संरक्षण और पुनर्विकास कार्य।


उदयपुर के परकोटा का पर्यटन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्व है। इनके संरक्षण से पर्यटकों और परकोटा क्षेत्र की एक लाख से ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी। इसके साथ ही परकोटे के अंदर उदियापोल, सूरजपोल, हाथीपोल, देहली गेट, किशनपोल और राम पोल के ऐतिहासिक द्वार का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया गया है।


शहर को मिलेगी पार्किंग व पंचायतों को नए भवन:


एमबी अस्पताल, चांदपोल और नाड़ाखाडा उदयपुर में मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इससे पार्किंग की समस्या का समाधान होगा और शहरवासियों, मरीजों के परिजन और पर्यटकों को राहत मिलेगी। वहीं मण्डवाल, घाटा, पावटी कलां, तिलोई, रूजिया खुणा, सुलाव और देमत इन 7 ग्राम पंचायतों के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी प्रभारी मंत्री करेंगे।


218 करोड़ के विकास कार्यों की रखेंगे नींव

  • प्रभारी मंत्री रामलाल जाट लगभग 218 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
  • इनमें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण
  • राजकीय स्कूलों में कक्षा कक्ष निर्माण
  • यूआईटी द्वारा एन.एच.8 बाईपास से दक्षिण विस्तार योजना के जोगी तालाब तक मास्टर प्लान की 100 फीट सड़क निर्माण
  • यूआईटी चौराहा से फतहपुरा चौकी तक सड़क सुदृढ़ीकरण एवं विकास
  • दक्षिण विस्तार योजना के ए-ब्लॉक में स्थित कॉमर्शियल स्कीम के पास 100 फीट चौड़ी सड़क निर्माण
  • कॉन्वे हाइट्स से 200 फीट बाईपास तक मास्टर प्लान की 100 फीट चौड़ी सड़क निर्माण
  • पुलां चौराहे से पीर बावजी तक सड़क सुदृढीकरण एवं पीर बावजी से पुलां चौराहे तक सर्विस सड़क तथा पीर बावजी से सेलिब्रेशन मॉल तक सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य
  • ए-वन कॉम्प्लेक्स मनवाखेडा क्षेत्र में नाला निर्माण
  • ब्रज विहार कॉलोनी से आयड़ तक नाला निर्माण।
  • रूपनगर बाईपास 100 फीट रोड के सहारे नाला निर्माण।
  • सवीना खेड़ा के खसरा नं-396 से 446, व एमपी कॉलोनी में नाले का निर्माण।
  • सवीना के खसरा नं- 650 से 655 के पास नाला निर्माण कार्य।
  • राजस्व ग्राम सवीना खेड़ा के खसरा नं-440 से 396, एमपी कॉलोनी में नाले का निर्माण कार्य।
  • न्यू नवरत्न कॉम्प्लेक्स से सिलवर स्प्रींग अपार्टमेंट के सामने आयड़ नदी तक आरसीसी- नाला निर्माण कार्य।
  • देवेन्द्र धाम, भुवाणा से पूला चौराहे तक आरसीसी नाला निर्माण।
  • शोभागपुरा सर्कल से अशोका पैलेस तक नाला निर्माण।
  • पीएचईडी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के विकास कार्य शामिल हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *